भाजपा की भावी जीत को लेकर जश्न की तैयारी

भाजपा की भावी जीत को लेकर जश्न की तैयारी

 

राजनांदगांव :  भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में लोकसभा चुनाव में भावी जीत को लेकर जश्न की तैयारी प्रारंभ हो गई है। देशभर में मिल रहे रुझानों के बाद यहां भी पार्टी कार्यकर्ताओं में व्यापक जोश व उत्साह का वातावरण निर्मित हो गया है। उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक भाजपा के विजय परचम लहराने की संभावनाओं को देखते हुये पार्टी कार्यालय में आज व्यापक बंदोबस्त किये जा रहे है।

भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश भाजपा ने सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों के लिये दिशा-निर्देश जारी किये है जिसके तहत सभी संसदीय क्षेत्र में पार्टी की प्रदेश इकाई की ओर से पर्यवेक्षक आ रहे है जो पल-पल की खबरों से अवगत होकर पार्टी हाईकमान को जानकारी देते रहेंगे। इस क्रम में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा पूरे समय भाजपा कार्यालय में मौजूद रहकर परिस्थितियों पर निगरानी करेंगे। इसे लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने आज कार्यालय की व्यवस्था का निरीक्षण किया, भाजपा नेता रघुवीर वाधवा, अश्वनी यादव ने कार्यालय को अच्छे ढंग से भाजपा से झंडों से सजाया व कल के जश्न की तैयारी में जुटे रहें।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments