बेमेतरा : कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 की मतगणना के लिए आज पूर्वाभ्यास का आयोजन किया। यह पूर्वाभ्यास जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में बनाये गये ज़िले के तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा,बेमेतरा और नवागढ़ मतगणना केंद्र में सम्पन्न हुआ। इस पूर्वाभ्यास का उद्देश्य मतगणना प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों को मतगणना के दौरान आने वाली संभावित चुनौतियों से अवगत कराना और उनकी दक्षता बढ़ाना था। उन्होंने सभी संबंधियों को कल 4 जून 2024( सोमवार) को होने वाली मतगणना के लिए सुबह 6.30!बजे तक उपस्थित होने के निर्देश दिये। मतगणना प्रातः8 बजे से शुरू होगी।
पूर्वाभ्यास के दौरान मतगणना की पूरी प्रक्रिया का वास्तविक अनुकरण किया गया। इसमें ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के संचालन, मतगणना टेबल पर डेटा एंट्री, परिणामों की घोषणा और सुरक्षा व्यवस्था शामिल थी। कलेक्टर श्री शर्मा ने स्वयं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना सर्वोपरि है, और इस पूर्वाभ्यास से कर्मचारियों की तैयारियों का आकलन करने में मदद मिलेगी।इस वार मतगणना की हर टेबल पर एक-एक महिला अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना का दायित्व सौंपा गया हैं। इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को मतगणना के दौरान सावधानीपूर्वक और सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी प्रक्रियाओं का पालन कड़ाई से किया जाना चाहिए।
पूर्वाभ्यास के सफल समापन पर उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी और मतगणना के सफल प्रक्रिया के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर सीईओ ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, एडीएम सहित उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी और तीनों बिधानसभाव क्षेत्र के सहायक रिटर्निग ऑफिसर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र पर उपस्थित थे। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने मतगणना कर्मियों को किस प्रवेश द्वारा से प्रवेश करना,वाहन पार्किंग आदि से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मोबाइल,स्मार्ट वॉच आदि प्रतिबंध की जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने कलेक्टर को विश्वास दिलाया कि मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न किया जाएगा।
Comments