आरंग : झेरिया गड़रिया (पाल धनकर) समाज आरंग के द्वारा प्रथम बार भव्य और ऐतिहासिक कलश यात्रा निकालकर लोकमाता अहिल्या देवी होलकर की 299 वी जयंती को हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। झेरिया गड़रिया(पाल धनकर)समाज आरंग परिक्षेत्र की ओर से इंदौर की महारानी अहिल्या देवी के जन शताब्दी पर नगर में प्रथम बार भव्य कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा का नगर में विभिन्न संस्थानों ने स्वागत किया।इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि देवजी भाई पटेल पूर्व विधायक ने कहा कि शिव भक्त रानी अहिल्या देवी के योगदान को आज भी देश स्मरण करता है। उन्होंने नारी शक्ति को उनका अधिकार दिलाने में सदैव आगे रही है। इसके अतिरिक्त उन्होंने शिव मंदिर का निर्माण के साथ तालाब और बांध निर्माण में विशेष योगदान रहा है। समाज के मांग पत्र पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय जी से चर्चा कर पूर्ण कराने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए नशा मुक्ति की दिशा में आगे बढ़ने का आव्हान किया।
समाज के प्रदेशाध्यक्ष मिलन धनकर रायपुर ने मांग की है कि समाज के उत्थान के लिए अनुसूचित जनजाति में सम्मिलित किया जावे एवम भेड़ पालन ऊन संवर्धन बोर्ड का गठन किया जावे। उन्होंने यह भी बताया की पूर्व मुखमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में 13 मार्च 2023 को इसका घोषणा भी किया था।लोकमाता अहिल्या देवी के जन शताब्दी समारोह में आरंग परिक्षेत्र के 20 गांव की सैकड़ों महिलाएं भव्य कलश यात्रा में सम्मिलित रही।यह नगर में चर्चा का विषय रहा। समारोह का संचालन सोहन महतो, आभार तुलाराम पाल शिक्षक एवम समापन लक्ष्मण पाल ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खोरू राम, राधेश्याम,विरूपल ,होरीलाल , नारायण, राजेंद्र, राहुल, मन्नू, राधेलाल, विनोद, संतोष, केशव,शंकर लाल, केशव, इंद्रकुमार, सुमन, राजू, बिट्टू पाल आदि स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।
Comments