गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : मानसून पूर्व शाखा लवन अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में वर्तमान समय में किसानो को खेती किसानी के लिए युद्ध स्तर पर खाद मुहैया कराए जा रहे हैं जिसके लिए समिति में नियुक्त प्रबंधकों का योगदान सराहनीय है।इस सम्बंध में लवन समिति प्रबधंक चंद्र मौली गन्धर्व, तिल्दा समिति प्रबधंक रामकुमार साहू, सिरियाडीह समिति प्रबधंक गोविंद पटेल, कोयदा समिति प्रबधंक करन दिनकर, मुंडा समिति प्रबधंक चन्द्रशेखर साहू, अहिल्दा समिति प्रबधंक मेस कुमार साहू सहित क्षेत्र के समितियों के प्रबधंको ने बताया कि शासन प्रशासन के निर्देश पर किसानों को खाद उपलब्ध करा रहे हैं ताकि उन्हें खेती किसानी में कोई परेशानी उठाना न पड़े।
Comments