सरगुजा : सरगुजा में अब तक के रुझानों में भाजपा प्रत्याशी ने बड़ी लीड दर्ज की है. इस बार बीजेपी के चिंतामणि महाराज और कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह मैदान पर हैं. अब तक के रुझानों में बीजेपी के प्रत्याशी चिंतामणि महाराज 33478 वोट से आगे चल रहे.
आजादी के बाद 1952 में सरगुजा लोकसभा अस्तित्व में आई. यह लोकसभा आदिवासी बहुल इलाका है. अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सरगुजा लोकसभा के लिए 17 बार आम चुनाव हो चुके हैं, जिसमें 9 बार कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव जीता है. 8 बार बीजेपी और जनता पार्टी ने अपना परचम लहराया है, लेकिन छत्तीसगढ़ बनने के बाद से हुए चार आम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ने इस सीट पर जीत हासिल की है.
जानिए इस बार विधानसभावार कहां कितना वोट पड़े
छत्तीसगढ़ बनने के बाद बीजेपी का परचम
सरगुजा लोकसभा में अब तक 17 बार आम चुनाव हुए हैं और 2024 में 18वीं बार चुनाव हुए हैं. इस सीट पर 9 बार कांग्रेस ने और 8 बार बीजेपी ने जीत हासिल की है. छत्तीसगढ़ बनने के बाद इस आरक्षित सीट में हुए चार चुनाव की बात करें तो चारों बार बीजेपी ने बाजी मारी है. 2004 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नंद कुमार साय सांसद चुने गए. 2009 में मुरारी लाल सिंह, 2014 में कमलभान सिंह और 2019 में बीजेपी की रेणुका सिंह की जीत हुई. रेणुका सिंह केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुकी हैं.
Comments