सरगुजा में 10 राउंड की गिनती पूरी, भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज आगे

सरगुजा में 10 राउंड की गिनती पूरी, भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज आगे

सरगुजा :  छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. सरगुजा लोकसभा में 24 राउंड में वोटों की गिनती होनी है. यहां 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणी महाराज को 378229 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह को 316903 वोट मिले हैं. अब तक की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी 61326 वोट से आगे चल रहे.

आजादी के बाद 1952 में सरगुजा लोकसभा अस्तित्व में आई. यह लोकसभा आदिवासी बहुल इलाका है. अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सरगुजा लोकसभा के लिए 17 बार आम चुनाव हो चुके हैं, जिसमें 9 बार कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव जीता है. 8 बार बीजेपी और जनता पार्टी ने अपना परचम लहराया है, लेकिन छत्तीसगढ़ बनने के बाद से हुए चार आम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ने इस सीट पर जीत हासिल की है. सरगुजा लोकसभा में सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिले की सभी आठ विधानसभा शामिल है. इसमें सरगुजा जिले की अंबिकापुर, लुंड्रा और सीतापुर विधानसभा है. बलरामपुर जिले की सामरी और रामानुजगंज लोकसभा के साथ सूरजपुर की प्रेम नगर, भटगांव और प्रतापपुर विधानसभा शामिल है. 

जानिए इस बार विधानसभावार कहां कितना वोट पड़े

अंबिकापुर – 75.20 %

भटगांव – 79.78 %

लूंड्रा – 84.04 %

प्रतापपुर – 80.98 %

प्रेमनगर – 78.71 %

रामानुजगंज – 80.40 %

सामरी – 81.57 %

सीतापुर – 79.71 %

कुल 79.89 %

छत्तीसगढ़ बनने के बाद बीजेपी का परचम

सरगुजा लोकसभा में अब तक 17 बार आम चुनाव हुए हैं और 2024 में 18वीं बार चुनाव हुए हैं. इस सीट पर 9 बार कांग्रेस ने और 8 बार बीजेपी ने जीत हासिल की है. छत्तीसगढ़ बनने के बाद इस आरक्षित सीट में हुए चार चुनाव की बात करें तो चारों बार बीजेपी ने बाजी मारी है. 2004 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नंद कुमार साय सांसद चुने गए. 2009 में मुरारी लाल सिंह, 2014 में कमलभान सिंह और 2019 में बीजेपी की रेणुका सिंह की जीत हुई. रेणुका सिंह केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुकी हैं.

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments