प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के रिजल्ट पर पहली बार दिया ये बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के रिजल्ट पर पहली बार दिया ये बयान

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के रिजल्ट पर पहली बार बयान दिया है। एक्स हैंडल पर ट्वीट कर उन्होंने कहा कि देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है। भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है।  मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं। 

पीएम मोदी ने कही ये बात

पीएम मोदी ने कहा कि मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं। 

बता दें कि बीजेपी अपने दम पर 239 सीटें जीतती नजर आ रही है। एनडीए अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पार चुका है। ऐसे में यह तय है कि पीएम मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। इस बार इंडिया गठबंधन ने भी मजदूत उपस्थिति दर्ज कराई है। कांग्रेस अपने दम पर करीब 100 सीटें जीतते दिख रही है जबकि इंडिया गठबंधन 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments