PM मोदी की हैट्रिक पर दुनिया भर के नेताओं ने दी बधाई

PM मोदी की हैट्रिक पर दुनिया भर के नेताओं ने दी बधाई

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित हो चुके हैं. PM मोदी की अगुवाई में भाजपा 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी है. तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने की ओर अग्रसर हैं. ऐसी संभावना है कि 9 जून को शपथग्रहण हो सकता है. नरेंद्र मोदी ने मंगलवार देर शाम पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और जीत पर खुशी जताई. PM मोदी ने कहा कि 62 साल बाद हमें ऐसी जीत मिली है कि पूरा विपक्ष भी मिलकर भाजपा की बराबरी नहीं कर सका. भाजपा की अकेले 240 सीटों की तुलना में विपक्षी दलों को कुल 234 सीट ही मिल पाई.

पीएम मोदी की जीत की हैट्रिक पर दुनियाभर के नेताओं ने भी रिएक्शन दिए हैं. मॉरीशस के PM प्रविंद कुमार जगन्नाथ पहले विदेशी नेता रहे, जिन्होंने BJP की बंपर जीत पर पीएम मोदी को बधाई दी. पीएम मोदी की जीत पर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का भी रिएक्शन आया है.

 मॉरीशस के PM प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने सबसे पहले भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उनके अलावा मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भी मोदी को बधाई दी.

मोदी की जीत पर विदेशी नेताओं ने क्या-क्या कहा

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने PM मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “नई चुनावी जीत पर नरेंद्र मोदी जी को बधाई और अच्छे काम के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे यकीन है कि हम इटली और भारत की दोस्ती को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.”

मॉरिशस पीएम जगन्नाथ ने X पर लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी जी को ऐतिहासिक जीत और लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई. आपके नेतृत्व में, सबसे बड़ा लोकतंत्र उल्लेखनीय प्रगति हासिल करना जारी रखेगा. मॉरीशस और भारत के संबंध अमर रहें.”

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने कहा, “दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत के लिए मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और NDA को बधाई. जैसे-जैसे वह भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं, मैं दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.”

मालदीव के राष्ट्रपति ने क्या कहा

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भी भाजपा की जीत पर PM मोदी को दी बधाई. उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और NDA को बधाई… मैं हमारे साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की आशा करता हूं…”. नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने कहा, “लोकसभा चुनावों में भाजपा और एनडीए की लगातार तीसरी बार चुनावी सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई.” श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा, “मैं भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं… निकटतम पड़ोसी होने के नाते श्रीलंका भारत के साथ साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तत्पर है.”

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments