नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी,सरकार बनाने जल्द राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी,सरकार बनाने जल्द राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली :  नरेंद्र मोदी NDA गठबंधन के नेता चुने गए है. आज प्रधानमंत्री आवास में आयोजित NDA की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ. लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला है और तीसरी बार सत्ता बनाने जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून की शाम को हो सकता है. इसे लेकर तैयारियों पर मंथन तेज हो गया है. नए मंत्रिमंडल में चेहरों को लेकर सहयोगी दलों से बातचीत और बैठकों का दौर भी तेज हो गया है. 2-3 दिन में नामों को फाइनल कर लिया जाएगा.

बता दें कि इस बैठक से पहले पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. राष्ट्रपति ने मोदी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. साथ ही मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश की. इससे पहले मोदी मंत्रिमंडल की सुबह 11.30 बजे आखिरी बैठक हुई. इसमें सरकार ने तीसरी बार जीत को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया.

नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी

गौरतलब है कि तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी के नाम एक नया रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा. वो देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार चुनाव जीते और देश के पीएम बने. इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है. मोदी उनके रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे.

राष्ट्रपति मोदी केबिनेट को डिनर पर किया आमंत्रित

लोकसभा चुनाव में NDA को बहुमत मिलने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी सहित केंद्र सरकार के सभी वर्तमान मंत्रियों को आज रात डिनर पर भी आमंत्रित किया है.

बीजेपी अपने दम पर बहुमत के आकड़ें से रही दूर

लोकसभा चुनाव में बीजेपी इस बार अपने दम पर बहुमत लाने में असफल रही. हालांकि नेतृत्व वाले एनडीए ने 292 सीटों पर जीत दर्ज की और बहुमत हासिल किया है. विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें हासिल की है. बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है. ऐसे में वो बहुमत के आंकड़े (272) से काफी पीछे रह गई है. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने मोदी की अगुआई में 282 और 2019 चुनाव में 303 सीटें जीतकर अकेले दम पर बहुमत हासिल किया था.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments