चंगोरी, खैरा खैंदा में पर्यावरण दिवस पर रोपे गए पौधे, जनप्रतिनिधियों का सार्थक पहल

चंगोरी, खैरा खैंदा में पर्यावरण दिवस पर रोपे गए पौधे, जनप्रतिनिधियों का सार्थक पहल

 गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :कसडोल विधानसभा के तहसील मुख्यालय लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा -खैंदा एवं चंगोरी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने सार्थक पहल का परिचय देते हुए तालाबों के किनारे सहित गॉव के मैदानी इलाकों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किये गए हैं।इस अनूठी पहल की तारीफ ग्रामीण क्षेत्रों में खूब दिखाई दे रहा है।विश्व पर्यावरण पर खास बातचीत करते हुए सरपंच वीरेंद्र बहादुर कुर्रे ने बताया कि पेड़ पौधों के चलते प्रकृति का संतुलन बना रहता है।पर्यावरण प्रदूषण को रोकना है तो पेड़ पौधों वृहद पैमाने पर लगाने की दिशा में हर किसी को सार्थक पहल करने की आवश्यकता है।वृक्षारोपण के अवसर पर ग्राम पंचायत खैंदा में सरपंच वीरेंद्र बहादुर कुर्रे, जनप्रतिनिधियों सहित महिलाओं की उपस्थिति इसके अलावा ग्राम पंचायत चंगोरी में टोप कुमार कैवर्त, किरण निषाद, बोधराम कैवर्त, चित्रकान्त कैवर्त, गोपाला कैवर्त, परमेश्वर कैवर्त, सुशील कैवर्त, रोजगार सहायक मनहरण यादव सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहा।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments