बालोद : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेडक्रास सोसायटी बालोद ने शा उ मा वि चिखली में खिलाड़ी बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण कार्य किया। जिला संगठक चन्द्रशेखर पवार ने बताया कि दिन ब दिन गर्मी में तेजी , मौसम चक्र का सही न चलना, ग्लोबल वार्मिंग का बढ़ना ये सब वृक्ष की कमी के कारण हो रहा है आज पूरे भारत में तापमान 45डिग्री से ऊपर है ऐसे हम सोचते रहेंगे तो वह दिन दूर नहीं होगा जब पूरा विश्व जल रहा होगा और हम कुछ नहीं कर पाएंगे। इसीलिए पौधौ का महत्व बताने के लिए रेडक्रास ने इन नन्हे बच्चों को आज के कार्यक्रम में जोड़ा है, क्यों कि कल का भविष्य तो यही बच्चे होंगे। आज बच्चों के द्वारा बरगद , पीपल, करंज, व शो बबूल का पौधा रोपण किया। जगप्रीत सिंह ने भी इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग देते हुए बच्चों को पेड़ है तो जल है, जल है तो कल है की महत्ता बताया। पिछले साल लगाए हुए पौधो का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर खीमन, यमित, यसित, खिलेन्द्र, तुषार, श्वेता, प्राची, सोनम, दिशा, थमेश, युगल, खुशी , नमन, पोषण, गीतेश, पुष्कर व अन्य बच्चे उपस्थित थे।
Comments