राजनांदगांव : वनचेतना मनगटा मार्ग ग्राम बघेरा में स्थित बाबा मरस पोटा धाम में शनिदेव जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया बाबा मरस पोटा धाम के सचिव रवि साहु ने बताया कि 6 जून शनिदेव महाराज जन्म महोत्सव के पावन पर्व पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया सुबह से शनिदेव महाराज जी का महा अभिषेक किया गया शनिदेव महाराज स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया पूजा अर्चना के बाद अमृत प्रसाद खिचड़ी/काली तील का लड्डू/नारियल लड्डू/चना गुड़ प्रसादी वितरण भक्तों को किया विशेष पूजा कार्यक्रम में मरस पोटाधाम के संरक्षक राकेश श्रीवास्तव/पुरूषोत्तम साहु/ठाकुर राम/श्री मती शिरोमणि पगारे/अनमोल पगारे/दिलीप साहु/ विकास लिमजा/मुकेश निषाद/अर्जुन/चंदा निषाद पल्टुराम साहु सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे.
Comments