पिथौरा : दिनांक 06/06/2024 को चंद्रपाल डडसेना शासकीय महाविद्यालय पिथौरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, आई आई टी भिलाई इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी भारत सरकार एवं पं. रविशंकर शुक्ल रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य डॉ. एस. एस. तिवारी के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी शेखर कानूनगो के मार्गदर्शन में वित्तीय साक्षरता विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोजेक्ट इंचार्ज डॉ. सुनील कुमार कुमेठी सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र पं रविशंकर शुक्ल विवि रायपुर, मुख्य अतिथि के रूप में प्रफुल्ल साहू डी. टी. आई. सी. महासमुंद एवं हेम कुमार श्रीवास इंडस इंड बैंक रायपुर उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा से की गयी। वित्तीय साक्षरता विषय पर मुख्य अतिथि के माध्यम से लोन प्रबंधन, कैशलेस सुविधा, एटीएम तथा शासकीय स्कीम पर सभी विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। सत्र की समाप्ति पश्चात मूल्यांकन का कार्य भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एस एस दीवान ने की, जिसमें रामकुमार रविदास तथा स्टॉफ के सदस्य समेत तकनीकी सहायक के रूप में दीपक साहू तथा सुमीत कुमार पटेल उपस्थित थे। कार्यशाला में लगभग 60 छात्र छात्राएं उपस्थित थे, जिन्होंने उत्साह के साथ भाग लिया।
Comments