आरंग : मंदिरों व धार्मिक नगरी के नाम से प्रख्यात नगर आरंग में नगर के चारों दिशाओं में भगवान शनि की प्रतिमा स्थापित है। जहां वर्षभर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता है। विशेष कर शनिवार को श्रद्धालुगण भगवान शनि मंदिर पहुंचकर पूजा आराधना करते हैं। और सरसों के तेल से अभिषेक कर कामना करते हैं। भगवान शनि अपने भक्तों को मन वांछित फल प्रदान करते हैं। वहीं भक्तों के द्वारा प्रति वर्ष शनि जयंती के अवसर पर शनि मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना के साथ साथ भोग भंडारा का आयोजन किया जाता है। जिसमें हजारों श्रद्धालु पहुंचकर भगवान शनि जयंती में शामिल होकर भंडारा प्रसादी ग्रहण करते हैं। वहीं नगर के नेताजी चौक लोधी स्कूल के समीप स्थित भगवान शनि की प्रतिमा काफी पुरानी है। यहां भी शनि जयंती पर प्रतिवर्ष विशेष पूजा व भोग भंडारा का आयोजन किया जाता है।इस वर्ष भी विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। वही नगर में रानीसागर तालाब, शास्त्री नगर अकोली रोड , महामाया मंदिर परिसर ,श्याम बाजार चौक, झलमला तालाब,जलसेन तालाब ,दमौआ तालाब इत्यादि जगहों पर भी भगवान शनि की स्थापना की गई हैं। जहां वर्ष भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। वहीं आयोजको ने सभी श्रद्धालुओं को शनि जयंती में शामिल होकर भंडारा प्रसादी ग्रहण अपील किए हैं।
Comments