राजनांदगांव : पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपक कुमार झा जी ने मोहला जिले के नक्सली क्षेत्र के लोगों को जिन्हे आंखो की जांच की सुविधा नही मिलती थी। उन्हे पुलिस विभाग द्वारा कैम्प लगाकर 24 मरीजों को उदयाचल चिकित्सालय में लाकर उनका सफल ऑपरेशन कराया गया। पुलिस महानिरीक्षक ने मरीजों से पूछताछ की और उदयाचल के सेवा के प्रति बहुत प्रभावित हुए तत्काल ही उन्होने कवर्धा, खैरागढ़ के S. P. को भी फोन कर उधर के भी लोगों को पुलिस विभाग के द्वारा जांच करवाकर उदयाचल में ऑपरेशन करवाने का निर्देश दिया। वर्तमान में मोहला, मानपुर क्षेत्र के लगभग 150-200 लोगों में मोतियाबिन्द पाया गया। अभी निरन्तर वहां से मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा पुलिस महानिरीक्षक द्वारा मरीजों को चादर, थाली एवं गिलास प्रदान किया गया। उदयाचल द्वारा सभी मरीजों को प्रसाद के रूप में बुंदी सेव भी दिया गया।
बिदाई के समय पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना, उत्तमचंद जैन, अशोक मोदी, राजेन्द्र बाफना, प्रकाश श्री श्रीमाल, भरत डाकलिया, व प्रकाश रंगारी उपस्थित थे। साथ ही DSP श्री कौशल वासनिक जी एवं SP श्री कुरैशी जी भी उपस्थित थे।
Comments