सुकमा : जिला सुकमा में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है,गुरुवार को ग्राम दुलेड़ में नक्सली मीटिंग की आसूचना पर थाना चिंतागुफा से निरी. अनुराग सोनवानी थाना प्रभारी चिंतागुफा के हमराह जिलाबल, डीआरजी एवं सीआरपीएफ का संयुक्त बल ग्राम दुलेड़ जंगल पहाड़ी व आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सली धर-पकड़ अभियान हेतु रवाना हुए थे की अभियान के दौदान ग्राम कहेर दुलेड़ के जंगल में 01 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख कर भागने / छिपने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम कड़ती मुत्ता उर्फ दिनेश पिता स्व. पाण्डू (जगरगुण्डा एरिया कमेटी अंतर्गत दुलेड़ आरपीसी अध्यक्ष, पदानुरूप छ.ग. शासन द्वारा घोषित ईनाम 01 लाख रूपये एवं पुलिस अधीक्षक सुकमा द्वारा पूर्व से 5000.00 /- रूपये घोषित ईनामी ) उम्र लगभग 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी पटेलपारा दुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा (छ. ग.) का होना बताया गया। थाना चिंतागुफा में रिकार्ड चेक करने पर उक्त आरोपी के विरूद्ध पूर्व से नामजद 04 प्रकरणों में अपराध पंजीबद्ध पाये जाने पर विधिवत् रूप से गिरफ्तार कर गुरुवार को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल भेजा गया ।



Comments