खरसिया : धर्म नगरी खरसिया में शहर में गुरुवार शाम शनि जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं और बालिकाओं के सिर पर मंगल कलश शोभायात्रा निकाली। शनिजन्मोत्सव समिति खरसिया के तत्वाधान में शनि महोत्सव मनाया गया। शनि मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी सहित देव गर्भ गृह को भव्य रूप से फूल मालाओं से सजाया गया। शोभायात्रा पूरे नगर भ्रमण करते हुए शनि मंदिर पहुंचा शोभा यात्रा में कर्मा और डीजे बाजे बाजे के साथ सभी माताए मंगल कलश यात्रा लेकर नगर भ्रमण किये। इस दौरान बड़ी संख्या में मातायें बहने अपने शिर पर ज्योति युक्त मंगल कलश को लेकर सूर्य पुत्र शनिदेव का जयकारा लगाते हुए चन्दन तालाब स्थित शनिदेव मंदिर पहुंचे।
Comments