आयुक्त ने की निर्माण कार्यो की समीक्षा,वर्षा ऋतु में वृहद वृक्षारोपण के लिये स्थल चयन के दिये निर्देश

आयुक्त ने की निर्माण कार्यो की समीक्षा,वर्षा ऋतु में वृहद वृक्षारोपण के लिये स्थल चयन के दिये निर्देश

 

राजनांदगांव  : निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता आज निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में तकनीकि अधिकारियों से शहर में चल रहे निर्माण कार्यो एवं योजना के कार्यो में तेजी लाकर अतिशीघ्र पूर्ण करने एवं अप्रारंभ कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्षा ़ऋतु मंे निगम सीमांतर्गत वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जाना है, इसके लिये सभी उप अभियंता अपने अपने प्रभारित वार्ड में स्थल चयन कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।  बैठक में आयुक्त श्री गुप्ता ने शहर में चल रहे निर्माण कार्यो की वार्डवार जानकारी लेकर समस्त निर्माण कार्य में तेजी लाकर समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी सहायक अभियंताओं से कहा कि विधायक, सांसद निधि व अन्य योजनांतर्गत चल रहे कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करे तथा पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यो की शासन को उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करे, जिन कार्यो की उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेज पाये है उसे तत्काल भेजना सुनिश्चित करे। इसके अलावा उन्होंने शहर में चल रहे निर्माण कार्य के प्रगति की वार्डवार जानकारी लेकर कहा कि निर्माण कार्यो में तेजी लावे तथा कार्यो मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्हांेने कहा कि सभी अधिकारी फिल्ड में रहकर कार्यो की मानिटरिंग करेंगे, ठीक से कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करें। उन्होने कहा कि कार्य की प्रगति से उच्च अधिकारियों को अवगत करायेगे और पीडब्लूडी गाईड लाईन के आधार पर स्तरबद्ध कार्य करंेगे तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें, जिससे आगे के कार्य कराने राशि जारी हो सके। 

 आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि सभी तकनीकि अधिकारी अपने अपने प्रभारित वार्ड में चल रहे कार्यो में प्रगति लावे एवं अप्रारंभ कार्यो को तत्काल प्रारंभ कराये तथा जिन ठेकेदारांे द्वारा कार्य प्रारंभ नही किया गया है एवं जिनके द्वारा अधुरा कार्य किया गया है, उन्हे नोटिस जारी कर अविलंब कार्य प्रारंभ कराये। निर्माण कार्यो का चरणबद्ध बिल तैयार करे ताकि कार्य मंे प्रगति आ सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखेंगे। निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जावेगी। योजना के कार्यो मुख्यमंत्री घोषणा, सांसद विधायक निधि, महापौर व पार्षद निधि के कार्यो को प्राथमिकता से करे, डामरीकरण के शेष कार्य जल्द पूर्ण कराये। आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि वर्षा ़ऋतु मंे निगम सीमांतर्गत वृहद रूप से वृक्षारोपण के लिये सभी उप अभियंता अपने अपने प्रभारित वार्डाे में जाकर स्थल चयन करे,जिसमें रिक्त भूमि,रोड के किनारे,उद्यान,तालाब के किनारे,शासकीय सामाजिक संस्थाओं,स्कूलो व कालेजो में वृक्षारोपण किया जाना है। उन्होंने कहा कि पौध रोपण के लिये स्थान,बाण्ड्रीवाल व फैसिंग की स्थिति के साथ साथ पानी की उपलब्धता की जानकारी उपलब्ध कराये।
    बैठक में प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता श्री दिलीप मरकाम व सुश्री पिंकी खाती, उप अभियंता सर्वश्री दीपक महला, श्रीमती गरिमा वर्मा,सुश्री सुषमा साहू, श्रीमती ज्योति साहू, सुश्री आयुषी सिंह, अनिमेष चंद्रकार, तिलक राज धु्रव, अशोक देवांगन, डागेश्वर कर्ष, अनुप पांडे, लेखापाल श्री शैलेष पाण्डे, लोककर्म विभाग के लिपिक श्री राहुल ठाकुर उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments