परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद/छुरा : जिला गरियाबंद अंतर्गत ग्राम रूवाड़ के कुंती बाई सेन को पिछले तीन सालों से प्रयास के बाद वन अधिकार पुस्तिका नहीं मिल पाया था जिसके चलते कृषक कुंती बाई को सोसायटी से खाद, बीज, ऋण नहीं मिल पाता था और नहीं सहकारी समिति में अपना धान बेच पाती थी जिसके कारण कुंती बाई को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसके बाद वे क्षेत्रीय विधायक के पास अपनी समस्या रखे साथ ही मिडिया के पास अपनी समस्या को रखे जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव ने वन विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि इनकी समस्या का त्वरित निराकरण करें और छत्तीसगढ़ डाट काम मिडिया ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया। वहीं कल मिडिया में समाचार प्रकाशित होते ही परसुली बीट के रेंजर तुलाराम सिन्हा ने उनके समस्याओं का त्वरित निराकरण करते हुए वनाधिकार पुस्तिका प्रदान किया।
कुंती बाई ने कहा अब सुचारू रूप से खेती बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण कर सकुंगी
वहीं महिला कुंती बाई सेन से चर्चा करने पर बताया कि मुझे कल ही वन विभाग सड़क परसुली के रेंजर के द्वारा बुलाकर वन अधिकार पुस्तिका प्रदान किया गया है जिससे मैं बैंक से खाद बीज लेकर और सहकारी समिति में अपना धान बेच कर सुचारू रूप से खेती बाड़ी कर मेरे परिवार का भरण-पोषण कर पाऊंगी। जिसके लिए हमारे क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव, सड़क परसुली वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ मिडिया के पत्रकार साथियों का मैं तहदिल से धन्यवाद ज्ञापित करती हूं जिन्होंने मेरे समस्या को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण कर मुझे और मेरे परिवार को राहत प्रदान किए।
Comments