उत्तर प्रदेश के ये सांसद बन सकते हैं मंत्री, देखिए संभावित मंत्रियों को पूरी सूची

उत्तर प्रदेश के ये सांसद बन सकते हैं मंत्री, देखिए संभावित मंत्रियों को पूरी सूची

भाजपा नीत एनडीए की तीसरी सरकार का शपथ ग्रहण, रविवार शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा. नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. एनडीए सरकार में उत्तर प्रदेश से भी मंत्री बनाए जाएंगे. इसमें बीजेपी के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल हैं.

केंद्र की मोदी सरकार यूपी की हिस्सेदारी घटती दिख रही है. मोदी सरकार 2.0 में राज्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा 14 मंत्री थे. इनमें से सात मंत्री चुनाव हार गए हैं. माना जा रहा है कि इस बार प्रदेश से दस से कम मंत्री ही मोदी मंत्रिमंडल में जगह पाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश से राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद और पंकज चौधरी को भी मंत्री पद दिया जा सकता है. रालोद प्रमुख जयंत चौधरी, अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनाया जा सकता है. 

जातिगत समीकरणों को साधते हुए यूपी से मोदी कैबिनेट में ब्राह्मण दलित और ओबीसी चेहरों को जगह मिलनी तय मानी जा रही है. भाजपा से आठ ब्राह्मण सांसद उत्तर प्रदेश से चुने गए हैं. इसमें पीलीभीत से जितिन प्रसाद, कुशीनगर से विजय कुमार दुबे, कानपुर से रमेश अवस्थी, झांसी से अनुराग शर्मा, गोरखपुर से रवींद्र किशन शुक्ला उर्फ रवि किशन, नोएडा से महेश शर्मा, देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी और अलीगढ़ से सतीश कुमार गौतम शामिल हैं. 

पं. नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी लेंगे पीएम की शपथ

बता दें कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे नेता होंगे, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. भाजपा सांसद अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू, मनोहर लाल समेत कई भाजपा नेताओं ने सात, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाकात की. 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments