दंतेवाड़ा : श्रीमाधव सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सफाई अभियान के तहत बचेली नगर के बाल स्वयंसेवकों द्वारा आर ई एस कॉलोनी दुर्गा मंदिर में की गई साफ सफाई इस सफाई अभियान में नन्हे बाल स्वयंसेवको ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।साथ ही इन नन्हे स्वयंसेवकों ने एक संदेश देने का प्रयास किया है। स्वच्छता एक ऐसा महत्वपूर्ण कार्य है जो स्वयं, समाज, और पर्यावरण के लिए फायदेमंद है। स्वच्छता के महत्व स्वस्थ रहने का माध्यम स्वच्छता अपनाकर हम खुद को रोगों से बचा सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं। यह बीमारियों के प्रसार को रोकता है और अच्छे स्वास्थ्य को सुरक्षित रखता है। सफाई अभियान में मुख्य रूप से लकी,मनोज बेरा ,शौर्य सिंह, लोबिक, अनमोल ,गोपी, दुष्यंत ,काव्या साहू ,रुद्र दीवान ,हिमांशु ,आदि बाल स्वयंसेवक शामिल रहे।
Comments