दंतेवाड़ा जिले के 28 यात्री जायेंगे, श्री रामलला दर्शन के लिये अयोध्या धाम

दंतेवाड़ा जिले के 28 यात्री जायेंगे, श्री रामलला दर्शन के लिये अयोध्या धाम

 

दंतेवाड़ा  : प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशन में श्रीरामलला दर्शन योजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।इसी तारतम्य में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में हिमाचल साहू नोडल अधिकारी नियुक्त तथा उप संचालक समाज कल्याण सहायक नोडल नियुक्त किये गए है।श्रीरामलला दर्शन यात्रा में जिले के 28 दर्शनार्थियों को श्रीरामलला दर्शन, अयोध्या धाम योजना के तहत अयोध्या भेजने हेतु आवेदन के माध्यम से चयन किया जायेगा । इसके तहत 75 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र और 25 प्रतिशत लोग शहरी क्षेत्र के दर्शनार्थी शामिल हैं। 
इस संबंध में हिमाचल साहू ने बताया कि अयोध्या रवाना होने के पूर्व दर्शनार्थियों के लिये वाहन,सुरक्षा,भोजन,पानी इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित किया जायेगा ।

इसके साथ ही दर्शनार्थियों के रवाना होने के पूर्व उनका आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जायेगा । उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर 28 यात्रियों का चयन किया जायेगा।अयोध्या धाम जाने के इच्छुक जिले के अन्य नागरिक भी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए सहायक नोडल उप संचालक समाज कल्याण मोबाइल नंबर-70895 45604 तथा पर्यटन शाखा कक्ष क्रमांक-123 मोबाइल नंबर- 89668 83319 पर भी संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा इच्छुक जन ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत एवं नगर पालिका में आवेदन कर सकते हैं।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments