पैसर चंगोरी में रेत तस्करों के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने खोला मोर्चा, शिकायत पहुँचा कलेक्टर ,खनिज विभाग

पैसर चंगोरी में रेत तस्करों के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने खोला मोर्चा, शिकायत पहुँचा कलेक्टर ,खनिज विभाग

     गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : तहसील मुख्यालय लवन से करीब17-18किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत चंगोरी हैं जंहा आश्रित ग्राम पैसर के दो व्यक्ति ऐसे हैं जो विगत कुछ महीने से शिवनाथ, महानदी ,जोंक तीनो  त्रिवेणी संगम नदियों से रेत की अवैध खनन एवं परिवहन को बढ़ावा देकर बाहर एव गॉव के ट्रैक्टर चालकों से प्रति ट्रैक्टर  रेत लोडिंग का अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत गॉव के जनप्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर, जिला खनिज विभाग बलौदाबाजार में लिखित आवेदन पत्र सौपकर कर अवैध खनन एवं परिवहन को बढ़ावा देने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए अवैध खनन परिवहन उपरांत राजश्व घाटे की भरपाई वसूली की मांग किये गए हैं।मीडिया सूत्रों के हवाले से भी शत प्रतिशत खबर यही है कि वास्तव में पैसर के दो व्यक्ति ऐसे है जो रेत की अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त है ,विगत कुछ महीनों से यह गोरख धंधा बेलगाम जारी रहा ,इस तरह देखा जाए तो शासन प्रशासन को दोनों रेत के अवैध तस्कर लाखों की क्षति पहुंचाने में भूमिका निभाया है जिसकी वसूली जरूरी है कि बात ग्रामीणों ने जिला प्रशासन ,राजश्व मंत्री सहित क्षेत्र के विधायक से किये गए हैं।

रेत से भरी ओवर लोडिंग ट्रैक्टरो के चलने से पैसर -देवरघटा को जोड़ने वाली ओवर ब्रिज कम समय में जर्जर अवस्था को प्राप्त होती हुई नजर आ रही है।आपको आगे बताते चलें कि ओवर ब्रिज की निर्माण वर्षों बाद हुआ है और ऐसे में रेत की तस्करी में लगे पैसर के दो युवक ओवर ब्रिज एवं राजश्व नुकसान को दरकिनार कर अपनी निजी स्वार्थ सिद्धि में लगा हुआ है।इस संबंध में डिप्टी डायरेक्टर खनिज शाखा बलौदाबाजार कुंदन बंजारे ने बताया कि शिकायत मिली है जल्द खनिज निरीक्षक भेजकर कार्रवाई करवाते हैं।सरपंच प्रतिनिधि धन साय कैवर्त एवं सचिव लक्ष्मी नारायण पटेल ने बताया कि पैसर के दो व्यक्ति है जो रेत की अवैध खनन करवाकर ट्रैक्टर चालको 5 से 7 सौ रुपये प्रति ट्रैक्टर की अवैध करते हुए आ रहा है।जबकि रोजाना 50 से 70 ट्रैक्टर रोजाना आ रहा है।

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments