गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के तहसील मुख्यालय लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरीडीह के निवासी पंचायत सचिव द्वारिका घिड़ले का पंचायत सचिव विभाग बलौदाबाजार में सेवाकार्यकाल पूर्व होने पर सेवानिवृत्त उपरांत पंचायत सचिव संघ बलौदाबाजार के सचिवों ने गुलदस्ता से सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किये।इस अवसर पर पंचायत सचिव संघ से सचिव सरिता श्रीवास, अमरीका सहित अन्य सचिवो की उपस्थिति रही।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments