छत्तीसगढ़ साहित्य रत्न सम्मान समारोह में कवियों व साहित्यकारों ने बांधा शमां

छत्तीसगढ़ साहित्य रत्न सम्मान समारोह में कवियों व साहित्यकारों ने बांधा शमां

 

  आरंग  :  रविवार को कला एवं साहित्य तथा रंगमंच के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था "संस्कार भारती" एवं "लोकरंजनी" लोक कला मंच रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में कवि व साहित्यकारों का सम्मान कार्यक्रम रायपुर के वृंदावन हाल सिविल लाइन में आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे, मीर अली मीर, रामेश्वर वैष्णव , रामेश्वर शर्मा , सुशील भोले, डॉ. चितरंजन कर, श्रीमती शकुंतला तरार, डॉ सीमा श्रीवास्तव, श्रीमती उर्मिला देवी उर्मी,राजेश जैन राही , डॉ. देवधर महंत, डॉ अनिल कुमार भतपहरी, गोविंद धनगर, राजेश चौहान, सुखनवर हुसैन,लोकनाथ साहू ललकार, शशि भूषण सनेही, मिनेश कुमार साहू, डॉ. इंद्रदेव यादु ,विजय मिश्रा 'अमित', आरंग से  महेन्द्र कुमार पटेल को आमंत्रित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर डाक्टर सच्चिदानंद शुक्ला कुलपति पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर व अध्यक्षता सुश्री ललिता मेहर डीएसपी रायपुर, संस्कार भारती अध्यक्ष व लोकरंजनी के संचालक डाक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर ने की।सभी कवियों व साहित्यकारों को आयोजको ने श्रीफल,प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र व एक एक पौधे भेंटकर कर छत्तीसगढ़ साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दिए। तत्पश्चात् सभी कवियों व साहित्यकारों ने अपनी अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से शमां बांधा।वहीं आरंग से कवि व समाजसेवी महेन्द्र कुमार पटेल को शोध,लेख,कला, संस्कृति के संवर्धन में उल्लेखनीय योगदान के लिए छत्तीसगढ़ साहित्य रत्न सम्मान 2024 प्रदान किए जाने पर स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन,रानी पद्मावती महिला संगठन,कोसल साहित्य कला मंच सहित शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं व बधाई दिए हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments