जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार में घटित तोड़फोड़, आगजनी के मामले में विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज 

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार में घटित तोड़फोड़, आगजनी के मामले में विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज 

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : दिनांक 10.06.2024 को छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा अमर गुफा गिरौदपुरी में घटित मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग एवं साथ में पूर्व में बोडसरा, कबीरधाम आदि में सतनामी समाज संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर दशहरा मैदान बलौदाबाजार में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था, जिसमें सुरक्षा प्रबंध हेतु पर्याप्त पुलिस बल लगाने के सांथ मजिस्ट्रियल ड्यूटी भी आदेशित किया गया था। इस संबंध में दिनांक 07.06.2024 को संयुक्त कार्यालय भवन बलौदाबाजार में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें आयोजनकर्ताओं द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन दिया गया था। इस दौरान धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर में खड़ी गाड़ियों में आग लगा दिया गया एवं संयुक्त कार्यालय में भी तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दिया गया। इस दौरान धरना प्रदर्शन में आए लोगों द्वारा संयुक्त कार्यालय परिसर में खड़ी 100 मोटरसाइकिल एवं 30 से अधिक चार पहिया वाहन में तोड फोड कर आग लगा दिया गया। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था में लगे 25 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी चोटें आई है।

धरना प्रदर्शन में तोड़फोड़ करने वाले एवं उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा संभावित स्थलों में दबिश देने हेतु रवाना किया गया है। कि इस दौरान तोड़फोड़ करने वाले कई आरोपियों को हिरासत में लिया जाकर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले तथा इस दौरान गाली गलौज कर, तोड़फोड़ एवं पत्थर बाजी करते हुए, वाहन एवं संयुक्त कार्यालय में आगजनी करने वाले 40 से 50 नामजद आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 147,148, 149,186,353,332,307,435, 120B, 427,435 भादवि, 3,4 सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम 1984 के तहत कुल अपराध 07 पंजीबद किया गया है। प्रकरण में जांच विवेचना कार्यवाही जारी है। फरार अपराधियों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाही लगातार जारी है ।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments