लघु उद्योग एवं व्यापरीयों का पुनः स्वर्ण युग होगा-रूपचंद भीमनानी

लघु उद्योग एवं व्यापरीयों का पुनः स्वर्ण युग होगा-रूपचंद भीमनानी


 
राजनांदगांव  :
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लघु उद्योग भारती के संयोजक रूपचंद भीमनानी ने डॉक्टर रमन सिंह के कार्यकाल में 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ की विकास गाथा का स्मरण करते हुए कहा कि 5 वर्षों तक राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने से मोदी सरकार की लघु उद्योगों के संबंध सभी योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर नहीं हो पाया जिसके कारण लघु उद्योगों को सरकार की योजनाओं का सही लाभ धरातल पर नहीं मिल सका इसलिए अब डबल इंजन की सरकार में देश की अर्थव्यवस्था में स्वालंबन की दिशा में मोदी सरकार के बढ़ाए गए कदमों का लाभ यहां के लघु उद्योगों को भी होगा श्री भीमनानी ने कहा कि डॉ रमन सिंह ने राजनांदगांव एवं छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और सुखद पहलू यह है कि राजनांदगांव विधायक के रूप में उन्होंने इस क्षेत्र को चमन बना दिया तथा यहां सभी प्रकार की सुविधा डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में नागरिकों को उपलब्ध हो गई!

किन्तु विगत 5 वर्षों में भूपेश बघेल जी की सरकार ने राजनांदगांव की अपेक्षा की जिसके कारण इस लोकसभा में राजनांदगांव की जनता ने भूपेश बघेल जी को करारा जवाब दिया है आज डॉक्टर रमन सिंह फिर से राजनांदगांव में स्थापित मेडिकल कॉलेज में 5 वर्षों में जो अराजकता फैल गई थी उसे दुरुस्त करने के लिए अपने प्रयास प्रारम्भ कर दिए हैं तो निसंदेह राजनांदगांव में पुनः सभी दिशाओं में डॉ रमन सिंह के प्रयासों से आने वाले समय में सभी कार्य होंगे तथा मुलभुत सुविधाओं व अधो संरचना के विकास से पुनः उद्योग व व्यापार के लिए बेहतर परिस्थिति बनेगी लघु उद्योग भारती की ओर से वे आश्वस्त है कि उद्योगों में आने वाली समस्याओं एवं सरकारी सुविधाओं का विस्तार लघु उद्योगों को प्राप्त होगा इससे भारत वर्ष भी स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भरता की और आगे बढ़ेगा!

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments