दंतेवाड़ा : प्रशासनिक संवेदनशील प्रयास के जरिये आज स्थानीय लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में क्षेत्र के विधायक चैतराम अटामी द्वारा माओवाद पीडि़त परिवार के पात्र 18 एवं दिवंगत शासकीय सेवकों के 10 परिजनों को नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग के कमिश्नर श्याम धावड़े एवं कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार अनुकंपा नियुक्ति के तहत नियुक्ति पत्र प्रदाय किया गया।इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि चैतराम अटामी ने 18 नक्सल पीडि़त परिवार तथा 11 अनुकंपा नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा एक संवेदनशील पहल की गई है और राज्य सरकार की योजनाओं में अनुकंपा नियुक्ति पहली प्राथमिकता में है। शासन प्रशासन पीडि़त परिवारों के साथ सदैव उनके सुखदुख में साथ रहेगा, इसके साथ ही उन्होनें परिजनों को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, संयुक्त कलेक्टर हिमाचल साहू सहित जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष सुराना, संतोष गुप्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा अधिकारी मौजूद थे।
Comments