गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा राजधानी रायपुर के वृन्दावन हाल में आयोजित शिकसा शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह में बलौदाबाज़ार नगर के पंडित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी शासकीय कन्या विद्यालय में कार्यरत वरिष्ठ व्याख्याता डॉ भूपेन्द्र गिलहरे को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार शिक्षण कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए " शिकसा शिक्षक सम्मान " से छ ग राज्य के उप मुख्यमंत्री अरूण साव एवं विजय बघेल सांसद दुर्ग के करकमलों सम्मानित किया गया। डॉ भूपेन्द्र गिलहरे को इस उपलब्धि के लिए अकादमी के संस्थापक व संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन, कौशलेंद्र पटेल प्रदेश अध्यक्ष, बोधी राम साहू महासचिव, महेत्तर देवांगन कोषाध्यक्ष, प्रकाश ठाकुर, महेश शर्मा, श्री टी एन बंजारे, श्रीमती धनेश्वरी बंजारे, श्रीमती बैसाखी गिलहरे, सी एल बंजारे, श्रीमती सुशीला गिलहरे, एड प्रवीण इंदू गिलहरे, दीपक दीप्ती गिलहरे, इंजी शशिभूषण, डा योगिता, इंजी भावेश, सुकचंद त्रिवेणी जांगड़े, राजेन्द्र प्रमिला चतुर्वेदी,आर डी निराला, संतोष बघेल, जशनारायण गायकवाड़, महेश ढीढी, डा राज बंजारे, पी के घृतलहरे, डा आर एस जोशी, विनोद चेलक, पी एल टंडन, लक्ष्मीकांत गायकवाड़, बलराम डहरिया, अनिल चेलक, श्याम नारंग, एस एन गेडरे, ईश्वरी गेडरे, प्रमोद कुर्रे, बी एल कुर्रे, दुजराम चतुर्वेदी, दरसू बघेल, एच एस जोशी, प्रहलाद जांगड़े आनंद कुर्रे, धर्मेन्द्र घृतलहरे, फुलसिंग भारती सहित अनेक लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश दिए हैं।
Comments