गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : संयुक्त जिला कार्यालय में तेज गति से चल रहे रेस्टोरेशन कार्य का जायजा लेने देर रात 12 बजे कलेक्टर दीपक सोनी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल कलेक्टोरेट पहुंचे। उन्होंने परिसर में कार्य कर रहे लोक निर्माण विभाग के मजदूरों से मुलाकत कर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही श्री सोनी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को रात में मजदूरों की संख्या बढ़ाने एवं मजदूरों के सभी सुविधाओ के भी ख्याल रखने के निर्देश दिए हैं। इस दाैरान अच्छे से सभी कार्यो का मॉनिटरिंग हो इसके लिए बलौदाबाजार एसडीएम को 24 घंटे रोटेशन में नायब तहसीलदारों के साथ पटवारियों की भी ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर गार्ड रूम में तैनात होम गार्ड के जवान से मिलकर सुरक्षा संबधित जानकारी लिया। इस पर अपर कलेक्टर को तत्काल फोन कर कल से ही होम गार्ड के जवानों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। श्री सोनी परिसर के चारो तरफ घूमकर अलग अलग सेक्शन में चल रहे कार्यों को भी विस्तृत जायजा लिया है।
इसी तरह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों से मिलकर उनका हालचाल का जायजा लिया। उन्होंने कहा की परिसर में बिना आई कार्ड के रात को किसी अंजान व्यक्ति को प्रवेश करने न देवे। मजदूरों का भी आईडी अवश्य चेक करे.साथ साथ ही मुख्य गेट के साथ ही परिसर के चारों तरफ समय समय पर गश्त करते रहे। निरीक्षण के दाैरान बलौदाबाजार एसडीएम बी आर ध्रुव, तहसीलदार राजू पटेल, एसडीओ श्री नायक,नायब तहसीलदार सहित अन्य लोक निर्माण विभागों के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Comments