गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : विगत दिनों 10 जून को बलौदाबाजार मुख्यालय कलेक्टोरेट में हुई आगजनी, तोड़फोड़ एवं हिंसा की घटना से आमजनमानस से लेकर जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी कर्मचारी चिंतित है।वहीं घटना को लेकर अभिभाषक(अधिवक्ता)संघ कसडोल में भी रोष व्याप्त है।अभिभाषक संघ कसडोल ने 12 जून को प्रस्ताव पारित कर घटना की निंदा करते हुए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग छत्तीसगढ़ शासन से किये हैं।
अभिभाषक संघ कसडोल ने छत्तीसगढ़ शासन के नाम पर एस डी एम कसडोल को ज्ञापन सौंपा गया है।इस अवसर पर अभिभाषक संघ कसडोल अध्यक्ष बलराम साहू,सरंक्षक भास्कर साहू, उपाध्यक्ष देवचरण पटेल, सचिव उदित निषाद,अन्य अधिवक्ताओ में लक्ष्मण कोसले, एम के नायक, ओ पी खरे, सुशील साहू, प्रमोद पटेल, संतराम साहू, मोहन महेंद्र, किशोर साहू, विनोद बंजारे, राकेश कैवर्त,भारत कश्यप, दामोदर वैष्णव,कांशी कैवर्त, विजय साहू, भारती कन्नौजे सहित तमाम अधिवक्ताओ की उपस्थिति रहा।
Comments