मैदानी अधिकारी-कर्मचारी अपने मुख्यालय में उपस्थित रहे : कलेक्टर दीपक सोनी 

मैदानी अधिकारी-कर्मचारी अपने मुख्यालय में उपस्थित रहे : कलेक्टर दीपक सोनी 

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :  नवपदस्थ कलेक्टर  दीपक सोनी ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि सभी विभागों की मैदानी अधिकारी-कर्मचारी अपने मुख्यालय में उपस्थित रहकर अपना कार्य संपादित करें। उन्होनें कहा कि मुख्यालय में आम नागरिकों को अधिकारी- कर्मचारियों को आवेदन देने में किसी भी तरह की परेशानी न हो। अधिकारी-कर्मचारी आगे आकर आम जनता के हितों और आवेदनों का त्वरित निराकरण करते हुए जनता की समस्या को हल करने पहल करें।

    आम जनता से प्राप्त आवेदन को विभागीय अधिकारी-कर्मचारी अपने स्तर पर निराकृत करें, यदि आवेदनों का निराकरण मैदानी स्तर पर नहीं हो पाने से उसे जिले में संबंधित विभागीय अधिकारी को भेजकर निराकृत कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सोनी कहा कि अधिकारी-कर्मचारी आम जनता की सेवा के लिए तत्पर रहें और अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी आम जनता तक सतत रूप से पहंुचाते रहंे। उन्होनें जिला अधिकारियों से कहा कि किसी भी ग्राम में यदि आपात स्थिति निर्मित होती है तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को सूचित करते हुए संबंधित व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करंे। श्री सोनी ने कहा कि जिले के जिन-जिन क्षेत्रों में समस्या प्राप्त होगी वहां का भ्रमण कर समस्या का त्वरित निराकरण किया जायेगा। उन्होनें कहा कि सभी जिला अधिकारी मैदानी क्षेत्रों का सतत भ्रमण करे और अपने विभागीय योजनाओं से ग्रामीणजनों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments