विष्णु देव साय सरकार का रौद्र रूप जारी,बलौदाबाजार के तत्कालीन कलेक्टर एस पी निलंबित

विष्णु देव साय सरकार का रौद्र रूप जारी,बलौदाबाजार के तत्कालीन कलेक्टर एस पी निलंबित

 गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : विगत10जून को जिला मुख्यालयबलौदाबाजार के कलेक्ट्रोरेट में हुई आगजनी, हिंसा,तोड़फोड़ कांड के बाद जंहा अपराधियों की धर पकड़ निरन्तर जारी है वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर मंगलवार देर रात बलौदाबाजार के तत्कालीन कलेक्टर एस पी हटाए गए थे अब खबर निकलकर सामने आ रहा है कि गुरुवार देर रात तत्कालीन कलेक्टर के एल चौहान, एस पी सदानंद कुमार को आगजनी तोड़फोड़ एवं हिंसा कांड के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कड़ा तेवर का परिचय देते हुए निलंबन का गाज गिराया है।आने वाले समय में कलेक्टर एस पी पर और क्या क्या कार्रवाई देखने को मिलेगा दिलचस्प रहेगा।फिलहाल हमारी खबरों पर बने रहिए।

आपको बता दें कि समय रहते बलौदाबाजार हिंसा आगजनी तोड़फोड़ की घटना को रोकने में दोनों प्रशासनिक अधिकारी फेल हुए थे जिसके चलते छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार किसी जिला में इस तरह की घटना सबको भयभीत चिंतित करके रख दिया जिसकी गूंज रायपुर से लेकर दिल्ली तक पहुंचा और राज्य सरकार के माथे पर कलंकित का टीका लगा दिया।सूत्रों का कहना है कि निलबंन के बाद भी दोनों अधिकारियों की मुसीबत टलने वाली नहीं है।नुकसान की भरपाई शायद तक दोनों अधिकारियों से भी वसूली किये जाने की खबर सामने आ रहा है।फिलहाल हमारी न्यूज़ साइट इसकी पुष्टि नहीं करता है।।

कलेक्टर केएल चौहान के निलंबन का आदेश –

 

 

एसपी पी. सदानंद के निलंबन का आदेश –

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments