ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आयोजित की गई शांति समिति की बैठक 

ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आयोजित की गई शांति समिति की बैठक 

 


गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कल दिनांक 17.06.2024 को ईद-उल-जुहा (बकरीद) का पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिनांक 15-16.06.2024 को जिले के समस्त थाना/चौकी, अनुविभाग एवं तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना सिटी कोतवाली, थाना भाटापारा शहर, थाना सिमगा, पलारी, कसडोल, करहीबाजार, सुहेला, पुलिस सहायता केंद्र निपनिया में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में क्षेत्र अंतर्गत सर्व समाज के पदाधिकारी, वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों आदि के मध्य पारस्परिक प्रेम एवं आपसी सौहार्द की भावना को और अधिक मजबूत करने संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया। साथ ही बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न आवश्यक बिंदुओं को बैठक के मध्य रखा गया, जिस पर भी परिचर्चा कर उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ करने की बात कहा गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों कहा गया कि सर्वधर्म सम्मान देश की उन्नति एवं प्रगति का सबसे बड़ा सूत्र है। इन त्योहारों में पारस्परिक प्रेम की भावना और अधिक प्रगाढ करते हुए हम सभी अपने समाज को और मजबूती दे सकते हैं। क्षेत्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने में हम सभी का योगदान अमूल्य है, इसलिए हम सभी को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदैव सहयोग एवं प्रयास की भावना रखनी चाहिए।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments