राजनांदगांव : कॉम्पटीटिव एक्जाम की तैयारी एवं बोरी स्थित नीरज।बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल खैरागढ़ रोड में नवमीं से 12वीं कक्षाओं के लिए विशेष कक्षाएं प्रारंभ की गई हैं। 11वीं- 12वीं के छात्रों के लिये जेईई, नीट एवं सीए फाउंडेशन के लिये निःशुल्क अतिरिक्त कक्षाएं शाला परिसर में ही लगाई जा रही हैं। साथ ही इन विशेष कक्षाओं के लिए उच्चस्तरीय शिक्षक-शिक्षिकाओं की व्यवस्था स्कूल की ओर से की गई है, ताकि उन्हें बाहर जाकर और पढ़ाई करने की जरूरत ना पड़े। इसके अलावा नवमीं के छात्रों के लिए फंडामेंटल्स कोर्स की अलग से कक्षाएं बच्चों को आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयार करने के लिए प्रारंभ की जा रही हैं, ताकि उनका जेईई, नीट के लिए मजबूत आधार बन सके।उनके डाउट क्लीयरिंग नवमीं एवं ग्यारहवीं कक्षाओं में जो बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, उनकी विशेष बैच बनाकर विषय विशेषज्ञों के द्वारा अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर एक ऐसी व्यवस्था की गई है।
बच्चों को अपने शहर में ही संस्था के संचालक बाजपेयी ने आग्रह किया है ग्यारहवीं के लिए जो संस्था में की गई नीरज कि नवमी एवं अच्छी व्यवस्थाएं हैं, उसका लाभ आधिकाधिक छात्रों को उठाना चाहिए। नवमीं एवं ग्यारहवीं के छात्र जो 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें प्रवेश शुल्क में 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। जो 80 प्रतिशत या उससे कम अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें प्रवेश शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, ताकि अच्छे बच्चों का ग्रुप बनाकर प्रतियोगी परीक्षाओं का माहौल संस्था में निर्मित किया जा सके। क्लासेस, चेप्टर वाइस टेस्ट के द्वारा सतत् उनका मूल्यांकन इत्यादि की व्यवस्था स्कूल के द्वारा की जा रही है। ज्ञात हो कि संस्था के पूर्व छात्रों कविता साहू 616/720, मुख्तार कुरैशी 608/720 ने नीट में एवं अनन्य अग्रवाल ने आईआईटी (जेईई एडवांस) में 261वां ऑल इंडिया रैंक लाया है, यह शाला की अच्छी गुणवत्तायुक्त का परिणाम है।
Comments