गायत्री जयंती पर पांच कुडीय यज्ञ और व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का हुआ समापन, बच्चों ने लिया मांसाहार त्याग का संकल्प…

गायत्री जयंती पर पांच कुडीय यज्ञ और व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का हुआ समापन, बच्चों ने लिया मांसाहार त्याग का संकल्प…

रायपुर :  छत्तीसगढ़ की रायपुर के कांदुल गांव में 16 जून रविवार को गायत्री जयंति गंगा दशहरा के उपलक्ष्य पर पाँच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. इसके साथ ही अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय गायत्री परिवार के संयोजन में गायत्री प्रज्ञापीठ संतोषी नगर की तरफ से 12 जून से शुरू 5 दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का समापन भी हुआ. इस मौके पर विधायक मोतीलाल साहू भी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि समर्थ राष्ट्र का निर्माण व्यक्तित्व निर्माण से ही संभव होगा.

रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि शिविर के माध्यम से गायत्री परिवार द्वारा श्रेष्ठ समाज एवं सुनहरे राष्ट्र के निर्माण हेतु नई पीढ़ी के बच्चों को सुसंस्कृत, सभ्य व शालीन, चरित्रवान, उर्जावान, ज्ञानवान, बनाया जा रहा है, जो अभिनंनदीय एवं वंदनीय है. गायत्री परिवार के संस्थापक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा दिया गया नारा “हम बदलेंगे-युग बदलेगा” मूर्त रुप ले रहा है.

जानिए युवाओं को शिविर में क्या प्रशिक्षण मिले

बता दें व्यक्तित्व निर्माण के लिए आयोजित 5 दिवसीय युवा शिविर में युवाओं को बुद्धि बढ़ाने की वैज्ञानिक विधि ,व्यक्तित्व निर्माण के सूत्र ,स्वस्थ रहने के उपाय ,कर्म फल के सिद्धांत,, आदर्श दिनचर्या ,आदर्श समाज आदि विषयों पर गुण, कर्म, स्वभाव, चरित्र और चिंतन से आदर्श युवा बनाने के लिए 5 दिन तक अनवरत प्रशिक्षण दिया गया.

44 बच्चों ने दीक्षा संस्कार

गायत्री परिवार के जिला समन्वयक लच्छू राम निषाद और शिविर आयोजक रामकृष्ण साहू ने बताया कि समापन के अवसर पर पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, विविध संस्कार एवं दीक्षा संस्कार संपन्न हुआ. सबसे पहले सुबह के समय प्रभात फेरी जागरण कार्यक्रम हुआ. इसके अलावा समापन से पहले गांव में व्यसन मुक्ति यानि नशा मुक्ति का संदेश देते हुए भव्य रैली निकाली गई.

बता दें, शिविर समापन के अवसर पर पर 44 बच्चों ने दीक्षा संस्कार, 6 बाल संस्कार केंद्र संचालित करने, 6 युवा मंडल गठन एवं 18 बच्चों ने मांसाहार का त्याग करने का संकल्प लिया. शिविर में प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया. वहीं गायत्री जयंती गंगा दशहरा के अवसर काफी संख्या में बच्चे, युवा, क्षेत्रवासियों, जनप्रतिनिधि और गायत्री परिवार के सदस्य उत्साह से जुटे और सबने मिलजुल कर इस कार्य को संपन्न बनाया.

इस अवसर पर श्री जितेंद्र धुरंधर पूर्व सरपंच, सी पी साहू उपजोंन समन्वयक, श्रीमती तिलेश्वरी धुरंधर पूर्व सरपंच, अश्वन लहरें सरपंच ,श्री पुरुषोत्तम यादव सरपंच काठाडीह, प्रेम शंकर गोटिया, नारायण लाल साहू, एस एन राय बोधी राम निषाद, रजनी कोसे हीरालाल साहू, दिलीप निषाद, बेणीराम साहू हरिराम साहू ,कोमल देवांगन, राजू देवांगन, युवराज साहू, सीताराम साहू, कृष्ण कुमार साहू ,श्री राम साहू, कृष्ण गजेंद्र, लेखराम साहू, संजीव यादव, गजेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments