सेना में नौकरी के लिए आ गई रैली की तारीख, देखें अपने शहर की डेट

सेना में नौकरी के लिए आ गई रैली की तारीख, देखें अपने शहर की डेट

देश में लोकसभा चुनाव के बाद अग्निवीर भर्ती निकलना शुरु हो गई है. प्रदेश में बड़े स्तर पर भर्ती निकाली गई है.अयोध्या में 24 जून से रैली का आयोजन होने जा रहा है. 2 जुलाई तक चलने वाली इस भर्ती रैली में प्रदेश के 13 जिलों के युवा शामिल होंगे. भर्ती रैली अयोध्या में डोगरा रेजिमेंटल सेंटर ग्राउंड पर होगी. इसका आयोजन मुख्यालय भर्ती क्षेत्र लखनऊ द्वारा आयोजित की जा रही है.बता दें कि अयोध्या में आयोजित हो रही इस भर्ती रैली के लिए डीएम नितीश कुमार ने सेना के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की, जिसमें आगे की रणनीति तय की गई और बताया गया है कि भर्ती रैली डोंगा रेजीमेंट के सेंटर ग्राउंड पर आयोजित की जाएगी.

देना होगा टेस्ट

अग्निवीर भर्ती रैली में पहले फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा. जिसमें 1.6 किमी की दौड, जिग जैग बैलेंसिंग, 9 फीट की कूद और बीम शामिल होगा. यह परीक्षा पास करने वालों का शारीरिक माप परीक्षण (PMT) होगा. जिसमें उम्मीदवारों की हाईट, सीना और वजन मापा जाएगा. PMT पास करने वाले कैंडिडेट का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा.

इन शहरों के युवा होंगे भर्ती रैली में शामिल

बता दें कि रैली में अमेठी, महाराजगंज, अंबेडरकर नगर, अयोध्या, कौशांबी, कुशीनगर, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर के युवक अयोध्या में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होंगे.

अग्निवीर भर्ती रैली का कार्यक्रम

24 जून- अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं और 8वीं पास) भर्ती रैली, 13 शहरों के युवा शामिल होंगे.
25 जून- अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट व एसकेटी अग्निवीर टेक्निकल, 13 शहरों की रैली
26 जून- अग्निवीर जीडी भर्ती रैली, यह बस्ती, अंबेडकर नगर और महाराजगंज जिलों के लिए है.
27 जून- अग्निवीर जीडी भर्ती रैली, इस दिन कुशीनगर, संत कबीर नगर, कौशांबी और सिद्धार्थ नगर जिलों के लिए है.
28 जून- प्रयागराज व सुल्तानपुर शहर के लिए अग्निवीर जीडी भर्ती रैली.
29 जून- प्रतापगढ़ और अमेठी के लिए अग्निवीर जीडी भर्ती रैली.
30 जून- रायबरेली और अयोध्या के लिए अग्निवीर जीडी भर्ती रैली.
1 और 2 जुलाई- मेडिकल टेस्ट
बता दें कि अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए तैयार युवाओं को सेना के द्वारा सलाह दी गई. दौड़ने के लिए उपयुक्त जूते पहनें. जो जूता पहनकर दौड़ने का अभ्यास किए हैं, कोशिश करें कि भर्ती रैली में वही पहनें.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments