दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई की भारतीय इकाई हुंडई मोटर इंडिया भारतीय बाजार में अब तक का सबसे बड़ा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है.कंपनी ने आईपीओ लाने के लिए 15 जून (शनिवार) को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) यानी ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिए हैं.
हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ के जरिए अपनी 17.5 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचकर 2.5-3 बिलियन डॉलर यानी करीब 25,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.कंपनी इस आईपीओ में अपने कुल 812 मिलियन (81.2 करोड़) शेयरों में से 142 मिलियन यानी 14.2 करोड़ शेयर बेच रही है.
कंपनी आईपीओ में नए शेयर जारी नहीं करेगी (Hyundai-India IPO Details)
कंपनी इस आईपीओ में नए शेयर जारी नहीं करेगी.हालांकि, हुंडई इंडिया की पैरेंट हुंडई इस ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा रिटेल और दूसरे निवेशकों को बेच रही है.
जेपी मॉर्गन, सिटी और एचएसबीसी है सलाहकार (Hyundai-India IPO Details)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का आईपीओ दिवाली के आसपास यानी अक्टूबर-नवंबर में आ सकता है.इस आईपीओ के लिए हुंडई ने निवेश बैंक जेपी मॉर्गन, मॉर्गन स्टेनली, कोटक महिंद्रा बैंक, सिटी और एचएसबीसी को सलाहकार नियुक्त किया है.
20 साल में किसी ऑटोमेकर कंपनी का होगा पहला IPO
यह आईपीओ भारत में 20 साल में किसी ऑटोमेकर कंपनी का पहला आईपीओ होगा.इससे पहले मारुति सुजुकी का आईपीओ 2003 में आया था.मारुति सुजुकी इंडिया के बाद हुंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है.
LIC के बाद देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO
हुंडई इंडिया का आईपीओ करीब 25 हजार करोड़ रुपये का होगा.अगर ऐसा होता है तो यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा.2022 में सरकार ने एलआईसी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी.इसके लिए करीब 21 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाया गया था.
Comments