तरनतारन : गांव मुंडापिंड में जमीनी विवाद के चलते लखवंत सिंह लक्खा नामक किसान ने अपने बेटों से मिलकर 37 वर्षीय सतबीर सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी. जबकि उसके भाई बलबीर सिंह को तेजधार हथियारों से गंभीर घायल कर दिया.
घटना के बाद तीन घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा मामले की जाच शुरू कर दी है, परंतु सभी आरोपी अभी फरार हैं.
विधानसभा हलका खडूर साहिब के गांव मुंडापिंड निवासी फुलविंदर सिंह के तीन बेटे और एक बेटी है.
ये है मामला
बेटे बलबीर सिंह (45), सतबीर सिंह (37) व गुरप्रीत सिंह दिल्ली में टैक्सी चलाने का काम करते हैं. जबकि बेटी कुलबीर कौर सुल्तानविंड में ब्याही हुई. फुलविंदर सिंह की चार है कनाल जमीन का इसी गांव के लखवंत सिंह लक्खा के साथ विवाद चला आ रहा है. करीब 6 वर्ष पहले एसडीएम की अदालत से फुलविंदर सिंह के पक्ष में फैसला हो गया. उक्त जमीन पर लगातार बिजली का खंभा वीरवार को अंधेरी के कारण गिर गया था. बिजली कर्मी खंभा लगाने के लिए खेत विभाग के यहां पर लखवंत सिंह लक्खा ने कर्मियों से कहा कि उक्त खंभा सिंह की जमीन की लगाया जाए. फुलविंदर हदबंदी में फुलविंदर सिंह का लड़का सतबीर सिंह अपने खेत में ट्रैक्टर से जुड़ी डाल रहा था. जबकि बलबीर सिंह भी वहां मौजूद था. दोनों भाइयों ने बिजली कर्मियों को बताया कि यहां पर आप खंभा लगाने जा रहे हैं, वे जगह सांझी नहीं है बल्कि उनके पिता फुलविंदर सिंह की है.
इस दौरान लखवंत सिंह लक्खा ने अपने दोनों लड़कों व परिवार की महिलाओं को साथ लेकर सतबीर सिंह व बलबीर सिंह के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. मना करने पर आरोपियों ने पिस्तौल से गोलियां चलानी शुरू कर दी. पेट में गोली लगने से सतबीर सिंह खेत में ढेर हो गया. में पहुंचे.
बिजली इस दौरान बाकी आरोपियों ने उसके सिर पर तेजधार हथियारों से वार किए. सतबीर सिंह ने मौके पर दम तोड़ दिया. बचाव के लिए बड़ा भाई बलबीर सिंह आगे आया तो आरोपियों ने तेजधार हथियारों से उसे भी बुरी तरह से घायल कर दिया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. सतबीर सिंह के जीजा सुरजीत सिंह ने बताया कि घटना से 3 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. हालाकि पायल बलबीर सिंह को तरनतारन के निजी अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है.
डीएसपी सब-डिवीजन गोइंदवाल साहिब रविशेर सिंह ने बताया कि सतबीर सिंह के शव का सिविल अस्पताल तरनतारन से पोस्टमार्टम करवा दिया गया है जबकि बलबीर सिंह अभी उपचाराधीन है. इस आबत लखवंत सिंह लक्खा, उसकी पत्नी मनजिंदर कौर, बेटे अमृतपाल सिंह, वरिंदरपाल सिंह, पुत्रवधू सरबजीत कौर, सुखजिंदर कौर व दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना गोइदवाल साहिब में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
Comments