जिले के थाना/चौकियो मे सीसीटीएनएस कार्य मे पदस्थ कर्मचारियों को 01 दिवसीय प्रशिक्षण देकर नवीन प्रक्रियाओ से कराया गया अवगत 

जिले के थाना/चौकियो मे सीसीटीएनएस कार्य मे पदस्थ कर्मचारियों को 01 दिवसीय प्रशिक्षण देकर नवीन प्रक्रियाओ से कराया गया अवगत 

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा सीसीटीएनएस CAS एप्लीकेशन मे नवीन कानूनों के क्रियान्वयन की दिशा मे ऑनलाइन एप्लीकेशन मे हुए बदलाव के सम्बन्धो मे आज दिनांक 17.06.2024 को कंट्रोल रूम बलौदाबाजार में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर मे जिले के थाना/चौकियो मे सीसीटीएनएस कार्य मे पदस्थ आरक्षकों को नवीन प्रक्रियाओ के तहत हुए बदलाव से अवगत कराकर पालन करने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा सीसीटीएनएस कार्य मे पदस्थ आरक्षकों को प्रशिक्षण शिविर के महत्त्व के बारे मे बताते हुए कहा गया कि नवीन आपराधिक क़ानून को प्रक्रिया मे लाने हेतु आप सभी अधिकारी/कर्मचारियों की भूमिका प्रमुख हैं, सीसीटीएनएस CAS एप्लीकेशन मे नवीन कानूनों के क्रियान्वयन हेतु कई बदलाव किये गए है, ऑनलाइन एप्लीकेशन मे सूचनाएं सहित कई नयी जानकारियां प्रविष्टि करनी होंगी, ई- साक्ष्य ऐप मे फोटो/विडिओ दर्ज करना सभी अधिकारी/कर्मचारी को आना चाहिए, इसके लिए आप सभी प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं अन्य विवेचको को भी उक्त जानकारियां साझा करें। नवीन क़ानून की क्रियान्वयन की दिशा मे सीसीटीएनएस CAS एप्लीकेशन मे हुए बदलाव को स्लाइड के माध्यम से समझने का प्रयास करें एवं इसे परिपालन मे लाया जाना सुनिश्चित करें।

प्रशिक्षण शिविर मे पुलिस कार्यालय बलौदाबाजार में कार्यरत सीसीटीएनएस की पूरी टीम एवं समस्त थाना/चौकी से सीसीटीएनएस कार्य मे पदस्थ आरक्षक उपस्थित रहे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments