साय सरकार के खिलाफ ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका

साय सरकार के खिलाफ ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका


गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : ज़िला कलेक्ट्रेट कार्यालय बलौदाबाजार में 10 जून को हुए हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने सभी जिलों में 18 जून को धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था,जिला कांग्रेस कमेटी बलौदा बाजार द्वारा भी 18 जून को आंदोलन करने हेतु अनुमति माँगी थी लेकिन बलौदाबाजार कलेक्टर ने घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए धारा 144 की मियाद को 16 से बढ़ाकर 20 जून तक बढ़ा दिया और कांग्रेस पार्टी को धरना आंदोलन की अनुमति नहीं दी।तब जिला कांग्रेस द्वारा शांतिपूर्वक ज्ञापन देने का निर्णय लिया था। कार्यक्रम के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय को प्रभारी भी बनाया गया था। सबेरे 10 बजे से ज़िला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण व पदाधिकारी एक-एक कर आने लगे। पुलिस के द्वारा भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। जानकारी के मुताबिक़ पलारी में भी जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता शैलेशनितिन त्रिवेदी,और विकास उपाध्याय को कुछ देर के लिए रोक के रखा गया। लगभग 12 बजे ज़िला कांग्रेस कार्यालय से जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर और विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मुँह में काली पट्टी बांधकर एवं हाथों में जैतखाम तोड़ने वालों को गिरफ्तार करने,सीबीआई जाँच की माँग करने,असली अपराधियों पर कार्यवाही तथा निर्दोषों पर कार्यवाही ना करने जैसे स्लोगन वाले पोस्टर लेकर निकले जिसे कांग्रेस कार्यालय के सामने ही भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने रोक लिया।इस बीच विकास उपाध्याय सहित कांग्रेस नेताओं ने पुलिस पर शांतिपूर्वक ज्ञापन देने जाते हुए कांग्रेसजनों को बलपूर्वक रोकने पर आपत्ति करते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया।लगभग आधे घंटे तक कांग्रेस के नेतागण शांति से ज्ञापन सौंपने जाने देने की बात कहते रहे लेकिन भारी मात्रा में पुलिस ने भी उन्हें रोक के रखा।आख़िर में मौके पर उपस्थित तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कांग्रेसी वापस हुए।

इस दौरान ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से आज पुलिस शांति से ज्ञापन देने जाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक रही है यदि उसी तरह पुलिस प्रशासन 10 जून को असामाजिक तत्वों को रोक लेती,पवित्र गिरोदपुरी के समीप महकोनी में तोड़े गये वास्तविक अपराधियों को पकड़ लेती तो बलौदाबाजार जैसे शांत और सामाजिक सद्भाव वाले जिले की छवि को कलंकित करने से बचा सकती थी,लेकिन ज़िला प्रशासन की लापरवाही और निरंकुशता ने ज़िले के नाम को बदनाम किया ।पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने इस भयावह घटना के लिए छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को दोषी मानते हुए कहा कि साय सरकार पूरी तरह फैल हो गई है।बलौदाबाजार की घटना ने पूरे छत्तीसगढ़ को बदनाम किया है। लगातार कई दिनों से सोशल मीडिया में बलौदाबाजार में विशाल आंदोलन किए जाने की बात होते रही,लेकिन इनका इंटेलीजेंट फैल रहा। भीड़ में लाठी डंडे, पेट्रोल बम कैसे आए ये जान नहीं पाये। भीड़ के लिए पंडाल,खाने की व्यवस्था किसने की ये नहीं जान पाये। ये सब भाजपा सरकार की विफलता और नाकामी को उजागर करता है।

कलेक्टर और एसपी कार्यालय जल गया।प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप्प है, लोगों में भय का वातावरण है,साय की सरकार को ज़िम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेसपार्टी ने कलेक्टर के नाम सौंपे गये ज्ञापन में माँग की गई है कि महकोनी के जैतखाम को तोड़ने वाले वास्तविक अपराधियों को पकड़ा जाए। बलौदाबाजार में हुए अग्निकांड की पारदर्शी तरीक़े से जाँच करते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए किंतु निरपराध लोगों को प्रताड़ित करने से बचा जाए ताकि बलौदाबाजार ज़िले के निवासियों को भय और अशांति का वातावरण से निकाला जा सके और सर्वसमाज में शांति बहाली हो सके साथ ही आम आदमी की सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सके।  प्रदर्शन के दौरान कार्यक्रम के प्रभारी विकास उपाध्याय जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, शैलेशनितिन त्रिवेदी,सुरेंद्र शर्मा,पूर्व विधायक जनकराम वर्मा,विद्याभूषण शुक्ला,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम गिरी,शहर अध्यक्ष रुपेश ठाकुर,परमेश्वर यदु,गोपी साहू,प्रभाकर मिश्रा,संतोष तिवारी, रोहित साहू,आर्यन शुक्ला,मनोज प्रजापति,धर्मेन्द्र वर्मा,गौतम ठेठवार,रवींद्र नामदेव,निलेश बंजारे,सुखदेव साहू,अविनाश मिश्रा,शाश्वत यादव,पिंटू वर्मा,विशाल डोंगरे,जय ठाकुर, शैलेंद्र ध्रुव आदि उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments