प्राकृतिक आपदा घटित होने पर डायल 1070 पर दें सूचना 

प्राकृतिक आपदा घटित होने पर डायल 1070 पर दें सूचना 

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार  : किसी प्राकृतिक आपदा में जनसमुदाय को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने क़े लिए डायल 1070 आपदा प्रबंधन आपतकालीन  नंबर संचालित किया जा रहा है। किसी प्रकार की आपदा घटित होने पर जनसमुदाय द्वारा उक्त नंबर पर सूचना  दे सकते हैं।

राजस्व एवं अपदा  प्रबंधन  विभाग से प्राप्त जानकारी क़े अनुसार डायल 1070 में बाढ, अग्नि दुर्घटना,आकाशीय बिजली दुर्घटना,बादल फटना, चक्रवात, ओलावृष्टि, पेड़ गिरना, नदी, तालाब,कुआँ, नहर या गड्ढे में गिरना, नाव दुर्घटना, भूकंप, एलपीजी गैस सिलिंडर रिसाव, आग, विस्फोट, औद्योगिक दुर्घटना, अत्यधिक विस्फोटक सामग्री, वनीय आग, खदानों या  भवानों  का ढहना, भूस्खलन, सूखा, शीत लहर, सर्पदंश, कीट का हमला, बिच्छू का डंक, गुहेरा काटना, मधुमक्खी काटना,भगदड़ एवं लू -तापमान की घटना की सूचना दे सकते हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments