जिले को स्किल हब बनाने की तैयारी, जल्द ही प्रारंभ होगा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान 

जिले को स्किल हब बनाने की तैयारी, जल्द ही प्रारंभ होगा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान 

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार  : कलेक्टर दीपक सोनी ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में तकनीकी शिक्षा विभाग से संबधित,आईटीआई,पॉलीटेक्निक, लाईवलीहुड, वीटीपी एवं स्किल ट्रेनिग प्रोवाइडर एजेसियों के कामकाज की समीक्षा की है। जिसमें वर्तमान में परंपरागत ट्रेड से हटकर आधुनिकता पर जोर देते हुए मार्केट के अनरूप लोगों कौशल प्रशिक्षण देने कहा गया है. इसके लिए एकीकृत विस्तृत कार्ययोजना बनाकर 7 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश संचालक कौशल विकास को दिए है। इसके साथ ही अब जिला मुख्यालय में एसबीआई को आरएसईटीआई रूरल सेल्फ इंप्लॉयमेंट इंस्टीट्यूट अर्थात् ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जुलाई से प्रारंभ करने के दे निर्देश दिए है। जिसके माध्यम से प्रोजेक्ट उन्नति में भी तेजी आएंगी। कलेक्टर श्री सोनी ने कहा की जिले के युवाओं को कौशल विकास से जोड़ते हुए उनकों शत प्रतिशत रोजगार मिले या अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सके इस दृष्टि से कार्य करने की जरुरत है।

बैठक में श्री सोनी ने सभी आईटीआई,पॉलीटेक्निक एवं लाईवलीहुड कॉलेजों के ट्रेड एवं क्षमता वार जानकारी हासिल की। इस दौरान जिले में स्थापित विभिन्न सीमेंट कंपनियों एवं अन्य प्लांट के द्वारा सीएसआर के माध्यम से संचालित कौशल उन्नयन के संबध में जानकारी दिए। इस दौरान न्यूवको सोनाडीह एवं एपीएल अपोलो के द्वारा प्रशिक्षण देकर शत प्रतिशत प्लेसमेंट की कलेक्टर ने खुले मन से प्रशंसा करते हुए सभी को इसी तरह कार्य करने का निर्देश  दिए है। उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल,जिले के सभी आईटीआई,पॉलीटेक्निक एवं लाईवलीहुड प्राचार्यो सहित सभी सीमेंट प्लांट ट्रेनिग सेंटर संचालक,निजी वीटीपी सेंटर संचालक एवं प्रतिनिधि सहित कौशल विकास से अनिल प्रधान,रोजगार आधिकारी मनोरमा भगत, नायब तहसीलदार अक्षय तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments