सांसद कमलेश जांगड़े का संडी मंडल में हुआ भव्य स्वागत, उन्होंने कहा यह मेरी नही आपकी जीत

सांसद कमलेश जांगड़े का संडी मंडल में हुआ भव्य स्वागत, उन्होंने कहा यह मेरी नही आपकी जीत

 


गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार  : जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होने के बाद पहली बार संडी मंडल पहुंचे श्रीमती कमलेश जांगड़े का रेस्ट हाउस संडी बंगला में मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भब्य स्वागत करते हुये फूलमाला से लाद दिया । स्वागत से अभिभूत होकर आभार रैली में पहुंचे सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा यह मेरी नही आप सबकी जीत है । आप सभी ने मेहनत कर एक गरीब किसान की बेटी को दिल्ली की संसद में पहुँचाया है इसके लिये आप सभी को प्रणाम करती हूं। हमारे लोकसभा क्षेत्र के हर आवाज एवं मांग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक पहुंचाकर आप सभी क्षेत्रवासियों के विकास में कोई कसर बांकी नही रखूंगी। महिला, युवा, किसान, गरीब वर्ग के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाये जा जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना मेरा पहला लक्ष्य है  ।

कार्यक्रम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा एवं मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी सुरेन्द्र पाटनी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, महामंत्री पप्पु वर्मा, विजय कोशले, राजु बंजारे, पुनीतराम वर्मा, डागेश्वर वर्मा, निर्मला रजक, मिथलेश साहू, नुलेश्वरी बंजारे,लक्ष्मी बंजारे, ललिता धृतलहरे, हुलास वर्मा, खिलेश्वर धृतलहरे, लीलाधर साहू,  उमेश यदु, नंद जायसवाल, श्यामू साहू, राजेश वर्मा, हिमांशु वर्मा, मुकेश साहू, दौलत यादव, प्रेमलाल फेकर,  जगतराम फेकर, हुलास बंजारे, गोपाला वर्मा, नाथूराम वर्मा, तोलाराम साहू, ओंकेश्वर वर्मा, जनक वर्मा, मोहन साहू, रामखिलावन वर्मा, संतोष वर्मा, बिरसिंग साहू, ठाकुरराम विश्वकर्मा, सुशील शर्मा, धर्मेन्द्र चंद्राकर, खिलेन्द्र साहू, मनीष दिवान, कमलनरायण साहू, भानसिंह ध्रुव, परसराम साहू, पंचराम सायतोड़े, कमलेश साहू, युगलविक्की वर्मा, तोरण साहू, सुधेराम वर्मा, तारेश परगनिहा, सालिक धुरंधर,अशोक साहू, उमाशंकर वर्मा, शरद पटेल,  सालिकराम साहू, घनश्याम वर्मा, सेवक साहू, राजु साहू, सुरेश साहू, टेकराम पटेल, देवप्रसाद राजपूत, रेवाराम चतुर्वेदी, जगदेव साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments