राजनांदगांव : भारतीय जनता पार्टी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे जिलेभर में आयोजन कर रही है। इसके लिये मंडल स्तरों पर आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, पार्टी संगठन के सभी दस मंडलों में योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रत्येक मंडलों में कम से कम तीन से चार स्थानों पर योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य कार्यक्रम जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित होगा।भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने बताया कि योग दिवस के आयोजन को लेकर जिलेभर में पार्टी की तैयारी पूरी हो गई है, इस कार्यक्रम को जहाॅ मंडल स्तर पर अंजाम दिया जा रहा है, वही पार्टी के सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को कार्य पर लगाया गया है। श्री पटेल ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम जिला भाजपा कार्यालय जी.ई.रोड के ऊपर हाॅल में सुबह 07 बजे प्रारंभ होगा जिसमें पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।



Comments