राजनांदगांव : गुरुवार को जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा कर योजनाओं की समीक्षा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक संपन्न हुई। सामान्य सभा की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए बताया कि शिक्षक विहीन शालाओ में शिक्षण व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया.कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि खरीफ सीजन 2024 के लिए बीज उपलब्धता भंडारण एवं वितरण का कार्य निरंतर जारी है। नरेगा के अंतर्गत वृक्षारोपण के लिए पौधों के विकास के लिए 3 साल तक देखने हेतु मजदूरी तय की गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने ट्रांसफार्मर उपलब्धता हेतु तीनों जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि बारिश में बिजली की समस्या लोगों को ना हो. टूटे तार के चपेट में आने से 5 साल के बालक की मृत्यु हुई है यह लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
जिला पंचायत के साधारण सभा में बटवारा नामांतरण के समय सीमा में करने हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया और कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा जाने का निर्णय लिया गया इसके अलावा मत्सय विभाग के अधिकारियों को स्वयं जांच करने के लिए कहा गया कि सोमनी तालाब मछली पालन में भारी अनियमितता,समाज कल्याण विभाग में ट्राई साईकिल वितरण में अनियमितता की जांच करने, नवागांव जलाशय में मछली पालन में 2.16 करोड़ के भ्रष्टाचार, खाद्य वितरण में अनियमितता,रसोईया व आंगन बाड़ी रसोईया लोगों को दो से तीन माह का वेतन नहीं मिला है. खाद्य वितरण मे अनियमितता सहित अन्य मुद्दा छाया रहा। साधारण सभा की बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, विक्रांत सिंह जिला उपाध्यक्ष,जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरुचि सिंह,जिला पंचायत सदस्यगण सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।



Comments