टंक राम वर्मा राजश्व मंत्री निदान-2कार्यक्रम में शामिल हुए

टंक राम वर्मा राजश्व मंत्री निदान-2कार्यक्रम में शामिल हुए

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिला के जनहितैषी विधायक व राजश्व मंत्री टंक राम वर्मा , ग्राम सांकरा, धमतरी के मानस भवन में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग धमतरी जिला तथा भगवान् महावीर दिव्यांग सहायता समिति, जयपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम "निदान-2" में सम्मिलित हुए । राजश्व मंत्री श्री वर्मा ने  दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/कैलीपर्स/सहायक उपकरण मापन वितरण किये। इस अवसर पर जनपद पंचायत नगरी में 15 लाख रुपये के शेड लगाने एवं 5 लाख रुपये के महतारी सदन निर्माण की भी घोषणा किया गया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments