गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिला के जनहितैषी विधायक व राजश्व मंत्री टंक राम वर्मा , ग्राम सांकरा, धमतरी के मानस भवन में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग धमतरी जिला तथा भगवान् महावीर दिव्यांग सहायता समिति, जयपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम "निदान-2" में सम्मिलित हुए । राजश्व मंत्री श्री वर्मा ने दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/कैलीपर्स/सहायक उपकरण मापन वितरण किये। इस अवसर पर जनपद पंचायत नगरी में 15 लाख रुपये के शेड लगाने एवं 5 लाख रुपये के महतारी सदन निर्माण की भी घोषणा किया गया।
Comments