डौंडीलोहारा : स्थानीय संजयनगर में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। प्रातः 7 बजे विद्यालय के सहायक शिक्षक हेमंत साहू व व्यायाम निदेशक सौरभ शर्मा के कुशल निर्देशन में विद्यालय के शिक्षक - शिक्षिकाओं, बच्चों व अभिभावकों के द्वारा योग - प्राणायाम का अभ्यास सह - प्रदर्शन किया गया। योग के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए प्रधानपाठक माध्यमिक विभाग कमल कुमार आलेंद्र, शिक्षक लोकेश्वर सिंह निषाद ने योग को नियमित दिनचर्या में अपनाने की क्रिया बतलाया , व्याख्याता दुकालुराम साहू ने योगगुरु रामदेव के विषय में जानकारी देते हुए योग के प्रचार - प्रसार में उनकी भुमिका पर प्रकाश डाला गया।
व्याख्याता अविनाश कुमार साहू व लवण साहू के द्वारा करें - योग, रहे - निरोग पर अपने विचार व्यक्त करते हुए योग को हमारे आत्मा का आहार बतलाया व हमे नियमित अपनी दिनचर्या में उतारने हेतू प्रेरित किया गया। संस्था प्रभारी लूणकरण ठाकुर द्वारा अष्टांग योग के विषय में जानकारी देते हुए यम से समाधि तक के क्रम को बतलाया गया उन्होंने सभी को संकल्प दिलाकर नियमित योग करने हेतू प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम में हायर सेकंडरी, हाईस्कूल, माध्यमिक विभाग के शिक्षकों के साथ -साथ बच्चें व अभिभावक गण उपस्थित थे।
Comments