दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल हुए शामिल

दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल हुए शामिल

 

  महासमुन्द  : आज  दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सर्व मांगलिक अंबेडकर भवन में जिला स्तरीय सामूहिक योग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवम जिले के प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल ने विभिन्न  मुद्राओं में योगाभ्यास किया। इस अवसर पर 
विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने भी योगाभ्यास किया।

  इस अवसर पर  मुख्य अतिथि श्री बघेल ने  संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारे परंपरा और संस्कृति का हिस्सा रहा है। ऋषि मुनिगण भी योग से सिद्धि प्राप्त करते थे और समाज के कल्याण में ऊर्जा को लगाते थे। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री  श्री  नरेंद्र मोदी ने योग को विश्व पटल पर एक नया रूप दिया। आज पूरा विश्व योग कर रहा है ।हमें योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए । उन्होंने कहा कि वही मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भी योग का संदेश दिया है। इस अवसर पर बच्चे बूढ़े सभी योग कर रहे हैं। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं नागरिकों को बधाई दी है। इस अवसर पर  स्थानीय विधायक  श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि योग करें और निरोग रहे। प्रतिदिन योग के लिए 40 मिनट का समय दें। इससे तन और मन दोनों स्वथ रहता है। आज पूरा विश्व योग अपना रहा है और उसे अपने जीवन में निरंतर अपनाने की आवश्यकता है। 

इस इस अवसर पर  जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, जनपद अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री लक्ष्मण पटेल,पूर्व राज्य मंत्री श्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डा विमल चोपड़ा,  पवन पटेल, पार्षद श्री देवीचंद राठी, सतपाल सिंह पाली, प्रकाश शर्मा,वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत,  जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक,स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments