व्यापम की टी.ई.टी. और पी.पीटी. परीक्षा 23 जून को

व्यापम की टी.ई.टी. और पी.पीटी. परीक्षा 23 जून को

 

राजनांदगांव  :  प्रदेश के पालिटेक्निक महाविद्यालयों प्रवेश हेतु पी.पी.टी. प्रवेश परीक्षा तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा टी.ई.टी. का आयोजन व्यापम द्वारा 23 जून को की जा रही है। पर्ी.पी.टी. परीक्षा प्रातः 09ः00 बजे से 12ः15 बजे तक 04 केन्द्रों में तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा ( पा्रयमरी ) प्रातः 9ः30 बजे से 12ः15 बजे तक 22 केन्द्रों में आयोजित है। वहीं शिक्षक पात्रता परीक्षा ( अपर पा्रयमरी )  दोपहर 02ः00 बजे से 4ः45 बजे तक 38 केन्द्रों में आयोजित है। परीक्षा के समन्वयक डॉ. अंजना ठाकुर, प्राचार्य शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय ने बताया की पी.पी.टी. में जिले में 1578  , शिक्षक पात्रता परीक्षा ( पा्रयमरी )  में 8390 तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा ( अपर पा्रयमरी ) में 13276 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। उन्होने कहा है कि परीक्षार्थी अनिवार्य रूप से परीक्षा के 01 घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पत्र तथा मूल पहचान पत्र लेकर पहुंचे। परीक्षार्थियो के लिए प्रवेश पत्र के साथ मूल पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, जैसे किसी एक पहचान पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य है। इसके बगैर परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाऐगा साथ ही परीक्षार्थी यह सुनिश्चित कर ले की उनका प्रवेश पत्र 2024 का ही हो। किसी भी परीक्षार्थी को उनके निर्धारित केन्द्र में ही बैठने की अनुमति होगी। प्रवेश पत्र में दिये गए केन्द्र के अतिरिक्त किसी अन्य केन्द्र में बैठने नहीं दिया जाऐगा अतः सभी परीक्षार्थी वर्ष 2024 के प्रवेश पत्र में दिये गए केन्द्र में निर्धारित समय से आधे घण्टे पूर्व मूल पहचान पत्र एवं प्रवेश पत्र के साथ उपस्थित हो।

परीक्षा के समन्वयक डॉ. अनजना ठाकुर ने संयुक्त रूप से सभी 38 केन्द्रो के केन्द्राध्यक्षों , नोडल तथा समन्वयक केन्द्र द्वारा नियुक्त किये पर्यवेक्षकों की बैठक दिग्विजय महाविद्यालय में लेकर उन्हें परीक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । सहायक समन्वयक श्री श्री दीपक कुमार परगनिहा ने सभी केन्द्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों को वयापम द्वारा प्राप्त निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि  परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार में अनिवार्य रूप से एक जिम्मेदार अधिकारी को नियुक्त करे जो परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र एवं मूल पहचान पत्र की जांच कर ही उन्हें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दे। परिवेक्षक नियमित रूप से परीक्षा केन्द्र का भ्रमण करें तथा विक्षकों की बैठक लेकर उन्हें परीक्षा संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करें। सहायक समन्वयक डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने परीक्षा की बारिकीयों से केन्द्राध्यक्षों को अवगत कराया । 
ब्रिफिंग सत्र में परीक्षा के सहायक समन्वयक डॉ. शबनम खान, डॉ. किरण लता दामले तथा सभी 38 केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष तथा नोडल एवं समन्वयक केन्द्र द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक तथा रवि कुमार साहू उपस्थित रहें।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments